पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म को विराट कोहली माना जाता हे। अगर हम बाबर आज़म के रिकार्ड्स देखेंगे तो कही न ही सच में बाबर आज़म विराट जोहली के रिकॉर्ड के आगे पीछे रहते हे।
बाबर आज़म का जन्म १५ अक्टूबर १९९४ को लाहोर में जन्मे थे। इनका बचपन लाहोर के गल्ली में क्रिकेट खेलते हुवे गुजरा। लम्बा समय तक क्लब लेवल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के बाद २०१२ में अंडर १९ क्रिकेट वर्ल्ड कप की कप्तानी सौपी गयी। बाबर आज़म एक लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन हे। ये अंडर १५ अंडर १९ और अंडर २३ में पाकिस्तान टीम की और से खेल चुके हे।
बाबर आजम की मुख्य जानकारी
Babar Azam Biography | |
---|---|
पूरा नाम | Babar Azam |
लम्बाई (लगभग) | 1.8 m |
जन्मतिथि | October 15, 1994 |
जन्मस्थान | Lahore, Pakistan |
बल्लेबाजी शैली | Right-handed |
Net Worth | 5M $ |
बाबर पर २०१२ में किस्मत मेहरबान हुवी। जब ज़िम्बाब्वे की टीम लाहोर में होनेवाली ODI खेलने के लिए आनेवाली थी। यही बाबरका ODI डेब्यू था। जहा उन्हे निचे बैटिंग के लिए भेजा गया। मगर बाबर का रियल टैलेंट का तब पता चला जब साल २०१६ में UAE के टूर पर आयी वेस्ट इंडीज के टीम के सामने पहले ODI मैच में संदर सेंचुरी मारी। इन्होने शानदार १२० रन मार कर अपने टैलेंट को शो किया और मन ऑफ़ दी मैच भी बने।
ऐसी सीरीज के दूसरे मैच में फिर से वेस्ट इंडीज के सामने सेंचुरी मारकर बाबर ने अपना बैटिंग का जबरजस्त प्रदर्शन किया। अब बाबर के लिए ये सुनहरा मौका था की सेंचुरी को हैट्रिक कर के वो टॉप बैट्समैन की लिस्ट में वो शामिल हो जाये।
और जब तीसरी ODI में भी बाबर आज़म ने १०६ बॉल पर ११७ रन स्कोर किये तो ये पाकिस्तान के तीसरे ऐसे बैट्समैन बन गए। जिन्होने सेंचुरी की हैट्रिक की।
ये लगातार तीन सेंचुरी मरने के बाद बहुत सरे रिकॉर्ड खुद बाबर आज़म के झोली में आने लगी। ODI में बढ़िया प्रदर्सन दिखाने के बाद वेस्ट इंडीज के टेस्ट सीरीज में १३ अक्टूबर २०१६ को खेलनेका मौका मिला। इन्होने अपने पहले टेस्ट के पहली इनिंग में ६९ रन स्कोर किये।
१९ जनुअरी २०१७ को ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट बाबर आज़म तीसरी ODI मैच में ज्यादा रन स्कोर करनेवाले जॉइंट प्लेयर भी बन गए। टेस्ट मैच में फिलहाल इनकी अच्छी परफॉरमेंस नहीं रही।
बाबर ASAM का PITA का नाम आज़म SIDDIQUI हे। इनका MA का नाम INTERNET पर नहीं हे। KAHI KAHI हे तो VARIFIED नहीं हे। इनके दो भाई हे और एक बहिन ह। जिनके नाम सफीर आज़म, फैसल आज़म और फारिया आज़म हे । बाबर आज़म फिलहाल SINGLE हे। 2021 के ANUSAR बाबर आज़म के NET WORTH 2`1 CR हे।
0 Comments