गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन भारतीय टीम के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं। और शिखर धवन का बैटिंग करने का अंदाज ही कुछ ऐसा होता है। जब वह जब भी बैटिंग करने क्रिच पर आते हैं। तब बॉलर की मनो सामत आ जाती है। वह बॉल को बॉउंड्री तक पहुंचने में कोई भी संकोच नहीं करते हे।
उनके पिता का नाम महेंद्र पाल धवन और मां का नाम सुनैना है। कि एक छोटी बहन भी है जिनका नाम श्रेष्ट हे। धवन ने अपने स्कूल की पढाई St Mark Senior Secondary Public School से की हे। और उन्हे क्रिकेट का शौक बचपन से ही था।
और इस खेल को पसंद करने के पीछे की वजह थी उनकी चचेरी भाई। जो कि पहले किसी क्लब की तरफ से खेला करते थे। और उन्हीं को देख करके धवन के अंदर भी क्रिकेट के प्रति दिलजसबी हो गयी। सुरुवात में तो उन्होने गल्ली क्रिकेट ही खेला।
लेकिन बाद में उनकी मेहनत और टैलेंट को देखते हुए उनके घर वालों ने उनका अड्मिशन Sonnet Cricket Club में करवा दिया। और इस क्लब में तारक सिन्हा के अंडर में खेलते हुए धवन ने अपनी स्किल को और भी बेहतर किया।
और तारक सिन्हा अभी तक १२ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग दे चुके हे। क्लब ज्वाइन करने की शुरुआती समय में शिखर धवन एक विकेट कीपर हुवा करते थे। लेकिन कोच की सलाह पर उन्होने जल्द ही अपना धियान बल्लेबाजी की और शिफ्ट कर लिया। और फिर धीरे धीरे उनका बैटिंग में भी निखार आता रहा।
और जल्द वह दिल्ली के अंदर 16 टीम की ओर से खेलते हुए नजर आए। और फिर आगे चलकर सिर्फ 15 साल की उम्र में उनका सिलेक्शन दिल्ली के ही अंडर-१९ टीम में हो गयी। और वहां पर उन्हें कप्तान भी बना दिया गया।
शिखर धवन की मुख्य जानकारी
Sikhar Dhawan Biography | |
---|---|
नाम ( Name) | शिखर धवन |
निक नेम (Nick Name ) | गब्बर, जट जी, डैडी डो |
जन्म तारीख (Date of Birth) | 5 दिसंबर 1985 |
जन्म स्थान (Birth place) | दिल्ली, भारत |
लंबाई (Height) | 5 फीट 11 इंच |
पेशा (Profession) | क्रिकेटर (बाएं हाथ के बल्लेबाज ) |
और डोमेस्टिक लेवल पर काफी अच्छे परफॉर्मेंस को देखते हुए २००४ में इंडिया के अंडर-१९ टीम के ओर से खेलते हुवे दिखाई दिए। हलाकि उनके अच्छे परफॉरमेंस को देखते हुए सेलेक्टर्स उन पर नजर तो बनाये हुवे थे। लेकिन उनका सिलेक्शन भारत के इंटरनेशनल टीम मे इस लिए नहीं हो पा रहा था क्यों की वह सीनियर खिलाड़ी की वजह से जगह खाली नहीं थी।
और फिर काफी लंबे समय के बाद उनका इंतजार ख़तम हुवा २०१० मे । जब २० अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होने अपना One Day डेब्यू किया। हलाकि पहले पहले मैच में वह बिना रन बनाये आउट हो गए। और फिर उनको मौका मिला २०११ में वेस्टइंडीज के खिलाफ। जहा पर उन्होने हाफ सेंचुरी बनायीं। हलाकि उनके करियर में काफी उतर चढाब आता रहा।
और टीम में बहुत ही अच्छे बल्लेबाज पहले से मौजूद होने की वजह से थोड़े से ख़राब परफॉर्मेंस को देखकर उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता। लेकिन धीरे-धीरे शिखर धवन अपने शानदार बैटिंग से टीम में अपनी जगह पक्की किया ।
अगर शिखर धवन की IPL करियर की बात केरे तो 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से २००९- 2010 मुंबई इंडियंस की ओर से 2011 और 2012 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से और फिर जब डेक्कन चार्जर्स को 2012 में टर्मिनेट कर दिया गया तब 2013 से उसकी जगह पर आई हुई टीम सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से वह खेल रहे हे। और इंडियन क्रिकेट टीम की तरह ही वह सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से वह ओपेनिंग करते हे।
गब्बर की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने 2012 में मेलबर्न में रहने वाली आयशा मुखर्जी के साथ शादी की। और आयशा धवन के फेसबुक फ्रेंड थी। दोस्ती धीरे धीरे चल कर आगे प्यार में बदल गयी। आयशा मुखर्जी शिखर से लगवग १० साल बड़ी हे। और उनकी दो लड़किया भी हे। साथ ही २०१४ में आयशा ने एक लड़का का जन्म दिया। जिसका नाम जोरावर है
0 Comments