रोमन रेन्स की जीवनी Roman Reigns Biography In Hindi

रोमन रेंस का पूरा नाम Leati Joseph Joe Anoai हे। रोमन रेंस ने 2010 में अपना रेसलिंग डेब्यू किया। और मेहज ७ सालो के अंदर उन्होंने जो रिकॉर्ड कायम किये हे वो काफी तारीफ के लायक हे। रोमन रेंस अभी तक ३ बार डब्लू डब्लू ई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, १ बार  यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप, १ बार डब्लू डब्लू ई  टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्हें 2014 का सुपरस्टार ऑफ़ दी ईयर भी चुना जा चूका हे।


रोमन रेंस का जन्म 25 मई 1985 को फ्लोरिडा के पेनसाकोला में हुवा था। वह ANOAI फैमिली के मेंबर है।  जिस फैमिली में बहुत सारे रेसलर ने जन्म  लिया हे | रोमन  शुरू से ही फुटबॉल का बहुत शौक था।  और आगे चलकर उन्होंने अपने शौक को प्रोफेशनल करियर में बदल दिया। 

उन्होंने 3 साल Pensacola Catholic High School और  1 साल Escambia High School के तरफ से फुटबॉल खेला। बाद में उन्होंने Georgia Institute Of Technology में दाखिला लिया और वह उन्होने  Georgia Tech Yellow Jacket Football टीम से खेलना सुरु कर दिया।

और आगे चल कर २००८ में  उन्हें केनेडा के एक प्रोफेशनल टीम के लिए साइन किया गया जहां भी 99 नंबर की जर्सी पहनकर खेला करते थे। 2010 को रोमन ने पहली बार प्रोफेशनल रेसलिंग की शुरुआत की।  जहां उन्होंने डब्लू डब्लू ई के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट Sign किया। जिसके बाद वो फ्लोरिडा चैंपियनशिप से जुड़ गए।  जहा उन्होने अपना रिंग नाम Roman Leakee रखा। 

 लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। आगे चल कर  उनका सामना Idol Stevens और Wes Brisco से  हुआ लेकिन फिर से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। आखिरकार पहली बार 21 सितंबर 2010 को उनकी हार का सिलसिला टुटा।

आगे चलकर उन्होंने 30 मैन ग्रैंड रॉयल में पार्टिसिपेट किया।  लेकिन वहां भी वह बाहर हो गए। 2011 में उन्होने Donny Marlow के साथ मिलकर एक टीम  बनायीं।  lलेकिन इस जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। अब तक रोमन के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा था।  लेकिन इन कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने हार नहीं मानी। 2012 जनुअरी की शुरुआत में उन्होंने फ्लोरिडा चैंपियन Leo Kruger को हराकर साबित किया की वह किसीको भी हराने में सछम हे।   

Roman Reigns  की  मुख्य जानकारी


Roman Reigns Biography
पूरा नामLeati Joseph Anoa’i
उपनामJoe, The Big Dog, The Juggernaut, The Power House, The Guy
जन्म 25 मई 1985
जन्म स्थानPensacola, Florida, USA
लम्बाई191 सेमी
वजन120 kg


 उसी साल 5 फरवरी को उन्होंने Dean Ambrose और Seth Rollins को भी मात दे डाली। आगे चल कर रोमन रेंस ने माइक डेल्टन के साथ मिलकर फ्लोरिडा चैंपियनशिप   अपने नाम की। और फिर उसी साल जब डब्ल्यू डब्ल्यू ई ने FCW का नाम बदलकर NXT कर दिया तभी रोमन ने अपना रिंग नाम  Roman Leakee से बदलकर रोमन रेंस रख लिया। 

 जिस नाम से आज उनकी करोड़ों फैंस उन्हें जानते हैं। और इसी नाम के साथ खेलते हुए पहली बार 31 अक्टूबर को उन्होंने CJ Parker  को हराया। दिसंबर 2012 में रोमन रेंस Dean Ambroes और Seth Rollins के साथ मिलकर एक टीम बनाई।  जिसका नाम उन्होंने Tha Shield  रखा। इस टीम ने बहुत सारे मैच जीते।

और उनकी टीम दिसंबर 2012 से 2014 तक लड़ी।  आख़िरकार 2014 में यह टीम टूट गयी।   और रोमन रेंस  और Seth Rollins के बीच विवाद हो गया। जिसके  बाद 21 सितंबर को उनके बीच मैच होना तय हुआ।  लेकिन सर्जरी की वजह से रोमन रेंस वह मैच नहीं खेल पाए।  और तब Seth Rollins को  विजेता घोषित कर दिया गया।  


सेर्जेरी से उबरने के बाद  8 दिसंबर को रोमन में फिर वापसी की।  और तब उन्हें सुपरस्टार ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया। आगे भी रोमन रुके नहीं उनकी जीत का सिलसिला जोरदार तरीके से चलता रहा।  और फिर एक बड़े मैच में 3 अप्रैल 2016 को उन्होंने Triple H  को हराकर तीसरी बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की।  इसके अलावा आगे चल कर उन्होंने यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप भी जीते। अगर रोमन रेंस के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दिसंबर 2014 में Galina Becker  से शादी की जिससे उन्हें एक बची भी है इसका नाम Joelle Anoai हे। 


Post a Comment

0 Comments