लिओनेल मेस्सी की जीवनी Lionel Messi Biography In Hindi

 आज के समय में अगर फुटबॉल की बात की जाए और उसमें मेसी रोनाल्डो और नेमार इन तीन खिलाड़ियों का जिक्र ना हो ऐसा तो समभह ही नहीं है।  और जहां तक मुझे पता है कि अगर फुटबॉल में कोई भी इंसान थोड़ा सा भी इंटरेस्ट रखता होगा तो वह इन खिलाड़ियों को तो जानता ही होगा।   


फुटबॉल के खेल में मेसी की महानता और उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अर्जेंटीना में उनकी वजह से एक नियम बनाना पड़ा था कि वहां पर माता-पिता अपने बच्चों का नाम ही मेसी  नहीं रख सकते थे।  क्योंकि वहां की विशेषज्ञ इस बात से डरने लगे थे कि आने वाले कुछ सालों में मेसी नाम के बच्चों की संख्या इतनी ज्यादा हो जाएगी कि देश में बच्चों की पहचान का बहुत बड़ा संकट पैदा हो जाएगा।

हर कोई जानता है लेकिन उन्होंने काफी संघर्षों के बाद ये मुकाम हासिल किया है बहुत कम लोगों को पता होग।   मेस्सी का जन्म 24 जून 1987 Rosario, Argentina में को हुआ था । उनके पिता का नाम Jorge Horacio Messi,और उनकी मां का नाम Celia María Cuccittini था। और भाइयों का नाम Matias Messi, Rodrigo और उनकी बहन का नाम   Maria Sol हे।

 5 साल की उम्र से अपने पिता द्वारा ट्रेनिंग दिए जा रहे घर के पास एक फुटबॉल क्लब के लिए खेलना सुरु कर दिए।  और फिर १९९५ में अपने शहर के एक क्लब Newell's Old  Boys के तरफ से खेलने लगे। मेस्सी  9 साल की अपनी छोटी सी उम्र में अपनी लगन और प्रैक्टिस के दम पर इतना अच्छा फुटबॉल खेलने लगे थे कि अगर फुटबॉल उनके पास आ जाती तो 15:15 मिनट तक उसे फुटबॉल कोई छीन नहीं पाता था।  और देखने वाले लोग खुशी के मारे सिक्के उछाले लगते थे। सब कुछ उनके लाइफ में बहुत अच्छा चल रहा था।

वह अपनी मेहनत के दम पर एक अच्छे खिलाड़ी बनते हुए दिखाई दे रहे थे।  उनके घर वालों को भी फुटबॉल में उनका कैरियर साफ-साफ दिखाई देने लगा थ।   लेकिन अचानक 11 साल की उम्र में उन्हें हॉरमोन डिफिशिएंसी नाम की एक भयानक बीमारी हो ग।  इस बीमारी में शरीर के अंदर हार्मोन की कमी हो जाती है।  और इसका इलाज जल्द नहीं  कराया जाए तो शरीर का विकास रुक जाता है।

इस बीमारी का इलाज बहुत ही मांगा था। और साथ ही साथ इसके इलाज के लिए मेस्सी को रोज रात में इंजेक्शन लगाना पड़ता था।  जो की बहोत दर्दनाक होता था।   उन्हें इंजेक्शन ७ दिन एक पैर में तो ७ दिन दूसरे पैर में लगाना पड़ता था। 11 साल के बच्चे के लिए कितना कठिन होता होगा।  कुछ सालों तक के मेस्सी के पिता ने उनका इलाज करवाया लेकिन कुक्स साल बाद उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब होग। मेस्सी क इलाज में हर महीने १५००$ खर्च होता था।

लिओनेल  मेस्सी  की  मुख्य जानकारी


Lionel Messi Biography
Name/नामलियोनेल मेसी
Nickname/उपनामलियो, मेसिडोना तथा और भी
DOB/जन्म तिथि24 जून 1987
Birthplace/जन्मस्थानअर्जेंटीना,रोसारियो
Family/परिवारपिता – Jorge Messi
मां – Celia Maria
भाई – Rodrigo
 Matias Messi
बहन – Maria Sol
Wife/पत्नीएंटोनेला रोक्कुज़ो


और उनके पिता  एक साधारण सी मजदूरी करते हुए उनका इलाज का खर्च नहीं संभाल पा रहे थे। लेकिन मेस्सी ने इतने कठिन समय में फुटबॉल को कभी नहीं छोड़ा।  और अपनी पूरी जान लगा कर  Practise करते रहे। मेसी के खेल से प्रभावित होकर उनके किसी प्रशंसक ने बार्सिलोना यूथ एकेडमी के खेल निदेशक को मेसी की अद्भुत खेल के बारे में बताया।  जिसके बाद उन्होंने मेसी का मैच देखा और छोटे से बच्चे के खेल के दीवाने हो ग।   फिर उन्होंने मेस्सी और उनके घर वालों से एक एग्रीमेंट किया कि मेस्सी की बीमारी का पूरा खर्च उनकी टीम उठाएगी लेकिन उन्हें  Spain आकर बार्सिलोना की तरफ से खेलना होगा।

इस एग्रीमेंट को मेस्सी और उनके परिवार वालों ने खुशी-खुशी मान लिया।  और फिर 14 साल की उम्र में मेस्सी अपने परिवार के साथ Spain चले गए।  और उन्होंने बार्सिलोना के युवा टीम LA MASIA में खेलना शुरू किया। और वहां भी उन्होंने अपने जादुई खेल से सबको प्रभावित कर दिया।  मेसी ने 16 नवंबर 2003 में Portio के खिलाफ फ्रेंडली मैच में टीम की तरफ से खेलते हुए अपने खेल जीवन की शुरुआत की।  वह उस समय केवल 16 साल और 145 दिन के थे।  उन्होने १७  अगस्त २००५ को १८ साल Hungary के खिलाफ पहला इंटरनेशनल मैच खेला।

और फिर उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।  २०१२ में एक साल में सबसे ज्यादा गोल करने की वजह से मेस्सी का नाम  गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया।  इस साल उन्होंने ९१ Goal किये थे। और उन्होंने जर्मनी के महान फुटबॉलर Beat Muller  का रिकॉर्ड तोड़ा था।  इससे पहले मूलर ने 1972 में 1 साल में कुल 85 गोल किए थ।   मेसी ने 2004 से 2016 तक बार्सिलोना के लिए 348 मैच खेले और उसमें उन्होंने 312 गोल दागे थे। 300 गोल करने वाले मेस्सी एकमात्र स्पेनिश खिलाड़ी हे।

२०१४ के विश्वा कप  में मेस्सी को रहते हुवे अर्जेंटीना की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। और फिर मेस्सी को गोल्डन बल पुरस्कार से नवाजा । गोल्डन बल पुरस्कार  विश्व कप कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाता है।  इसके अलावा भी उनकी बहुत सारे रिकॉर्ड हे।  जिससे तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात होगी।   आखिरकार कोपा अमेरिका कप 2016 में उनकी टीम के फाइनल की हार से मेस्सी की दिल पर बहुत गहरा झटका लग गया।  और वह अपनी हार से इतने दुखी हो गए कि उन्होंने सन्यास का फैसला कर लिया।

29 साल की उम्र में ही मेस्सी ने वो  सब कर लिया जो  खिलाड़ी को सबसे महान बनाने के लिए काफी ह। मेस्सी क पिता एक साधारण मजदुर थे जो परिवार का खर्च भी बहुत मुश्किल से कमाते थे।  11 साल की छोटी सी उम्र में भी मेस्सी ने हार्मोन  डिफिशिएंसी जैसी खतरनाक बीमारी का भी सामना किया।  लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी मुश्किलों को अपने लक्ष्य के बीच नहीं आने दी। और अपने प्रयासों को जारी रखते हुए अपने आप को इस दुनिया की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल किया।  

Post a Comment

0 Comments