दुनिया के जाने माने व्रेस्टले मे से एक The Face Of WWE जॉन सीना हे। जीनका पूरा नाम जॉन फेलिक्स अन्थोनी सीना है। जॉन सीना ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत सन 2000 में की थी। और तब से लेकर अब तक वेह शेरों की तरह लड़ते आ रहे हे। रेसलिंग के खेल मे उनकी सफलता का अंदाजा आप उनके रिकॉर्ड से ही लगा सकते हे। और सीना ने कुल 16 बार डब्लू डब्लू ई चैंपियनशिप , 3 बार डब्लू डब्लू ई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम किये हे।
जॉन सीना का जन्म २३ अप्रैल १९७७ को अमेरिका की बेस्ट न्यूबरी मे हुआ था। उन्हे खेलों का बहुत शौक था। खाशकर वो फुटबॉल मे काफी अच्छे थे। लेकिन आगे चलकर समय बीतने के साथ ही साथ उन्हें बॉडीबिल्डिंग का मानव भूत सवार हो गया।
और सिर्फ 15 साल की उम्र से अपना ज्यादातर समय GYM मे बिताने लगे। अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद सीना ने स्प्रिंगफील्ड कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। जहा वह अपने कॉलेज फुटबॉल टीम के कप्तान भी थे। उस समय वो ५४ नंबर के जर्सी पहनकर खेला करते थे। 1998 में अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद सीना बॉडी बिल्डिंग में करियर बनाने के लिए कैलिफ़ोर्निया आना चाहते थे।
लेकिन उनके पिता इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं थे। इसीलिए आगे चलकर उन्होंने अपना घर छोड़ दिया। और केवल ५००$ अपनी पॉकेट में लिए कैलिफ़ोर्निया आगए और कुछ ही दिनों में उनकी सारे पैसे खत्म हो गए।और तब अपनी लाइफ को चलाने के लिए वह एक जिम में टॉयलेट साफ करने, टॉवल फोल्ड करने जैसा अलग-अलग काम करने लगे।
लेकिन बहुत ही जल्द जॉन सीना की लाइफ में टर्निंग प्वाइंट भी आ गई। जिम में काम करते समय उनकी बॉडी को देखते हुए उन्हे Ultimate Pro Wrestling से ट्रेनिंग लेने की सलाह दी। और सीना बचपन से टीवी में हल्क होगन ओर अल्टीमेट वारियर जैसे नमी रेसलर को देख रहे थे।
John Cena की मुख्य जानकारी
John Cena Biography | |
---|---|
वास्तविक नाम | जॉन सीना |
ऊंचाई | 185 सेमी |
वजन | 113 Kg(250 पाउंड) |
जन्म | 23 अप्रैल, 1977 |
जन्म स्थान | वेस्ट न्यूबरी, मैसाचुसेट्स, संयुक्त राज्य अमेरिका |
प्रथम प्रवेश | डब्ल्यूडब्ल्यूई डेब्यू – 27 जून 2002 (WWE स्मैकडाउन टेलीविज़न डेब्यू) |
आख़िरकार जॉन सीना ने सन 2000 में अल्टीमेट प्रो रेसलिंग द्वारा चलाए गए अल्टीमेट यूनिवर्सिटी से प्रोफेशनल रेसलिंग बननेकी ट्रेनिंग लेनी सुरु करदी। और फिर कुछ ही महीनो बाद अप्रिल २००० में थे Prototype नाम के साथ Ultimate Pro रेसलिंग का हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया। अगलेय ही साल Ohio Valley Wrestling के साथ जॉन सीना ने कॉन्ट्रैक्ट सिग्न किया।
और Feb २००२ में OVW हैवीवेट चैंपियनशिप पर भी अपना कब्ज़ा जमा दिया। और फिर उसी साल 27 जून को पहली बार डब्ल्यूडब्ल्यूई में डेब्यू किया। लेकिन उन्होंने पूरे विश्व में अपनी असली पहचान तब बनाई जब मार्च 2004 में उन्होंने बिग शो को हराकर यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया।
इसके अलावा 2007 में Umaga के खिलाफ जीतने वाले पहले रेसलर बने। और फिर इसके बादसे से जॉन सीना ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। और रैंडी ऑर्टन, रोमन रेंस, और रॉक जैसे महान रेसलर को हराकर उन्होने कई सारे ख़िताब अपने नाम किये।
रेसलिंग के बाहर जॉन सीना ने 10 मई 2005 को एक रैप एल्बम You Can't See Me रिलीज़ किया। जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। इसके अलावा उन्होने बहुत साडी हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किये। जिसमें से 2006 में आई सबमरीन मूवी सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी बड़े बड़े रेसलर को हराने वाले जॉन सीना मकड़ियों से डरते हे। जॉन सीना एक नेक दिल इंसान हे। उन्होने अलग अलग बीमारियों से झूझ रहे 500 बच्चो की Wish पूरी की थी। जिससे वो Make A Wish Foundation का नाम दिया था।
0 Comments